थाना लोहारा पुलिस का सफल अभियान – आपरेशन मुस्कान से 06 दिनो के अंदर 07 परिवारो की लौटी मुस्कान
अभियान मुस्कान के तहत देश के विभिन्न राज्यो /शहरो से 07 बिछडो को तलाश कर सुरक्षित सौपा गया उनके परिवारो को

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना लोहारा क्षेत्र के विभिन्न परिवारो के बालक बालिका व परिवार के सदस्य जो चाही अनचाही परिस्थितीयो एंव विभिन्न कारणो से अपनो से बिछुड जाने वालो को उनके परिजनो से वापस मिलवाने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय सिंह ध्रुव के दिशा निर्देश मे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान – चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हर संभव प्रयास कर गुम इंसानो को तलाश कर उनके परिजनो से मिलाने एंव उनके परिवारो मे मुस्कान वापस लौटाने मुहिम चलाने निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके क्रम मे थाना लोहारा क्षेत्रांतर्गत अपहृत नाबालिक बालक / बालिकाओ को अलग अलग टीम बनाकर, छत्तीसगढ के विभिन्य जिलो एंव देश के अलग – अलग राज्यो के शहरो से अपहृत बालक बालिकाओ को तलाश कर उसके परिजनो को सौपा गया इसी तरह विभिन्न परिथितीयो मे जैसे घर से नाराज होकर काम के तलाश मे एंव चाही अनचाही परिथितीयो मे अपनो को छोडकर घर से गायब हो जाने वाले विभिन्न आयु वर्ग के महिला पुरूषो को भी देश के विभिन्न शहरो से तलाश कर सुरक्षित उनके परिजनो को सौपकर उनके घरो का मुस्कान लौटाने का कार्य एक सफल अभियान मुस्कान के अंतर्गत दिनांक 01/06/2023 से 06/06/23 तक गुम इंसान क्रमांक – 44/2022, 09/2023, 14/2023, 25/2023, 26/2023, 29/2023 एंव गुम इंसान क्रमांक 30/2023 अपहृत /गुमशुदा विभिन्न आयु वर्ग के महिला पुरूष गुम इंसानो को आपरेशन मुस्कान के तहत देश भर से तलाश कर कुल 07 परिवारो को उनके बिछडे गुम परिजनो से सुरक्षित मिलाया गया इस तरह थाना लोहारा कबीरधाम पुलिस द्वारा 07 गुम इंसान को उनके परिजनो के हवाले कर आपरेशन मुस्कान के तहत परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई लोहारा पुलिस का अभियान जारी है ।