नगर अध्यक्ष ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पिटीशन 14 पार्सदो को बनाया पार्टी

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-, राजनिती मे पद और पैसा दो ऐसा चीज है इसके आगे सारे रिस्ते नाते मान सम्मान नैतिकता सब बोना है, नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया के भ्रष्टाचार के खिलाफ काग्रेस के 7 निर्दलीय 7 व 1आप पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव लाया जिस पर एक माह से उपर हो गया जिला कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी नहीं किया गया अतः मजबूरन पार्सदो को हाईकोर्ट का शरण लेना पड़ा खबर इसका पता चलते नगर अध्यक्ष जिन्हें कुर्सी जाने का भय महीनो से बेचैन करके रखा है, हर स्तर पर प्रयास कर अधिसूचना रूकवाने मे अब तक तो कामयाब रही पर न्यायलय का फैसला तो रोकना संभव नहीं है, सूत्रो से जानकारी है अध्यक्ष अब इतना परेशान हो चूकि है, उन्हें अपने पार्टी के आकाओ पर भरोसा खत्म हो गया और चुपके से न्यायलय मे वकील से रिट याचिका दायर करवाने का जानकारी है ,बताते है पद के मोह मे वे 14 पार्सदो को पार्टी बनाया इसमे 3 पार्षद काग्रेस से है,
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा