छत्तीसगढ़राजनांदगांव

काग्रेंस के नेता सिर्फ टिकीट के चाहत तक सिमीत जनता के हितो का नहीं है ख्याल?

बलासोर ट्रेन हादसे के दिन तथाकथित नेता जन्मदिन मनाने मे मस्त?

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट

छुरिया ;- छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री सहित सारे देश मे बालासोर ट्रेन हादसे पर शोक मना रही है, वहीं खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल के एक नेता गाँव गाँव घुम कर जन्मदिन मनाने मे मस्त ये कैसा जग हसाँई की राजनीति है,नगर के राजनिती मे एक नया परम्परा का दौर चल गया है क्षेत्र के वरिष्ठजनो का माने तो सत्ता के आड़ लेकर कुछ लोग मुख्यअतिथि बनकर पोस्टर लगा लेना को ही राजनिती समझ बैठे है,पोस्टर लगा लेने फुल हाल पहन लेने से कोई नेता नहीं बनता नेता बनने के लिए जमीन पर उतर के लोगो के समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं को दूर करना पड़ता है , ऐसे शोबाज नेता कभी छुरिया नगर के हितो के मामले पर खुलकर सामने आए है नगर के जनता जानना चाहती है ,क्षेत्र व नगर के जनता को नासमझ समझना उनका भूल है, विधानसभा मे जहाँ सत्ता दल के तथाकथित नेता आचारसंहिता लगने के पहले क्षेत्र का विकास छोड़ टिकीट का ढोल बजाकर काग्रेंस को कमजोर करने मे लगे हुए है ,

*खुज्जी विधानसभा मे स्व.भाटिया के समय का भाजपा खत्म?*

खुज्जी विधानसभा मे एक लम्बा समय था जब स्व.भाटिया जी का राज चलता था वे एक जूझारू व पार्टी के प्रति समर्पित नेता थे उनके कट्टर समर्थक पार्टी के लिए उनके एक इसारे पर सड़क मे आ जाते थे मगर अब छुरिया नगर व विधानसभा मे स्व.भाटिया जी का भाजपा खत्म हो चुका है ,वर्तमान मे क्षेत्र के वरिष्ठजनो का माने तो भाजपा के नेता इस विधानसभा व खासकर छुरिया नगर मे मुद्दा विहीन हो गए है ,या उनका हालात जो दिख रहा है,आम लोगो मे धारण बन गया विपक्ष यहाँ सत्ता दल के नेताओं से साठगांठ कर चल रहे है ,जब नगर बंद पुतला दहन रैली निकलना होता है तब नगर के युवाओं व नगर से मतलब होता है ,वर्तमान मे महीनों से भ्रष्टाचार के आरोप मे छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव का मामला आया है ,जीस पर अब तक अधिसूचना जारी नहीं हुआ है ,मगर इस मामले पर विपक्ष के नेताओ का भूमिका संदिग्ध है उनके नेता चौक चौराहे पर ये चर्चा करने का आरोप है , नगर पंचायत मे भाजपा के एक भी पार्षद नहीं है ,इसलिए हमे अविश्वास प्रस्ताव के मामले से कोई लेना देना नहीं है, क्या विपक्ष के नेताओं को जब पार्टी के लिए यहाँ के युवाओं व नगर मे समर्थन का जरूरत होगा तब नगर से मतलब होगा वर्ना जनता के परेशानियों से उन्हें कोई मतलब नहीं है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!