कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बुजुर्ग महिला के खेत से कांदी का बोझा सिर में लेकर आते समय गले से सोने की लाकेट लूटने वाले दोनो आरोपीयो को पाण्डातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनो आरोपीयों से लूट के सोने की लाकेट एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त ,दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया झुनिया बाई पति जयराम चंद्रवंशी उम्र 55 साल निवासी रूसे थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम की लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह दिनांक 28.04.2023 के दोपहर 11.30 बजे से 12.00 बजे के मध्य अपने खेत से कांदी का बोझा लेकर घर जा रही थी हरेकृष्ण तालाब एवं नर्मदा गुड उद्योग के मध्य रवेली रोड में पहुंची थी कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में बैठकर आये और इससे रवेली जाने की रास्ता पूछने की बहाने मोटर सायकल रोककर इसके पास आये और इसके गले में पहने सोने की लाकेट को लूटकर मोहगांव रास्ते की ओर भाग गये है कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में दिनांक 30.04.2023 को अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 392 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण बुजुर्ग महिला के साथ हुये लूट जैसे गंभीर किस्म अपराध का हो जाने से पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपीगण का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती-मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय  पंकज पटेल (रा.पु.से.) पण्डरिया के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-जे.एल.सांडिल्य के कुशल नेतृत्व में एवं सायबर सेल की मदद से अज्ञात दोनो आरोपीयों का पतातलाश किया जरिये मुखबीर सूचना मिला कि लूट के दोनो आरोपी पुलिस चौकी पोडी के क्षेत्रांतर्गत- ग्राम सिल्हाटी के संजू साहू एवं ग्राम रहंगी के संजय कुमार बंजारे दोनो अपने गांव आकर लूक छिप कर रह रहे है कि सूचना पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया दोनो आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया जो जुर्म करना स्वीकार किये आरोपी संजू साहू से लूट किये सोने के 03 नग सोने की लाकेट एवं लूट में इस्तेमाल किये मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 10 ई एन 6024 तथा आरोपी संजय कुमार बंजारे से 01 नग सोने की लाकेट जप्त कर आज दिनांक 13.06.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया । जहां जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. सांडिल्य,सउनि चंद्रकांत तिवारी, चिन्ताराम देशमुख, प्र आर श्रवण चंद्रवंशी, हरिशचंद साहू, आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत, हरिचरण डड़सेना, पंकज यादव, शिवाकांत शर्मा, राजेन्द्र सोनवानी, रामचंद्र चंद्रवंशी, छली वर्मा, सुनील मरावी,म आर.नेहा साव का विशेष योगदान रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!