कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पीएससी परीक्षा भर्ती में भारी भ्रष्टाचार,, भाजयुमो करेगा 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव ,तैयारी को लेकर आज भाजयुमो कबीरधाम की बैठक संपन्न 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पीएससी परीक्षा भर्ती में जो चयन सूची जारी की गई है वह भ्रष्टाचार की इंतहा को दर्शाती है. सूची में कांग्रेस के नेता और अधिकारियों के पुत्र पुत्रियों की सरनेम को छुपाकर भ्रष्टाचार कर चयन सूची जारी की गई है. सरकार से जुड़े कांग्रेसी नेताओं ,मंत्रियों के परिवार वालों का सिलेक्शन करवाया है और पीएससी के अधिकारियों का पुत्र एवं अन्य परिवार वालों का सरनेम छुपाकर रिजल्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के लाखों लाख नौजवान अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन और रात परिश्रम करते हैं गरीब मां-बाप कर्ज लेकर बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु प्रयास करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की अंधी और बहरी सरकार छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के साथ अन्याय कर रही है भ्रष्टाचार कर योग्य छात्र-छात्राओं के भविष्य से खेल रही है. इस विषय को लेकर एवं जांच के संबंध में भाजयुमो के द्वारा विगत दिवस जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक न तो जांच हुई है ना ही कोई कार्यवाही हुई है .

इस विषय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रांत के द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम 19 जून को रखा गया है कबीरधाम जिले से भी हजारों की संख्या में नौजवान साथी मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने रायपुर कूच करेंगे जिसकी तैयारी हेतु आज भाजयुमो जिला कबीरधाम की बैठक भाजपा कार्यालय कवर्धा में आहूत की गई थी

बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष मनीराम साहू, जिला सहप्रभारी यश गुप्ता, कवर्धा विधानसभा प्रभारी विक्रांत चंद्राकर, पंडरिया विधानसभा प्रभारी खिलेश्वर साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि राजपूत, हुम लाल पटेल, महामंत्री योगेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष मिथिलेश बंजारे अजय ठाकुर मनोज वैष्णव मंत्री रामचरण साहू एवं पूरे 14 मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे. उक्त जानकारी भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी योगेश ठाकरे के द्वारा दी गई

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!