कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा ,आरोपी के कब्जे से कुल 31 पौवा देशी प्लेन शराब व एक मोटर सायकल जप्त

कुल जुमला रकम 22480/- रुपये जप्त किया गया ,आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) 59 (ए) आब. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

थाना कुण्डा पुलिस को थाना क्षेत्राअन्तर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक सिंह पल्लव के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम बना कर रवाना किया गया कि आज दिनांक 16.06.2023 को अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर ग्राम कुण्डा, सेंहाभाठा रोड बिजली आफिस के सामने जहां आरोपी 01. रामजी गोस्वामी पिता फिरतु गोस्वामी उम्र 53 साल साकिन डोमसरा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को अपराध क्रमांक 143/2023 धारा 34 (2) 59 (ए) आब. एक्ट कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक मो.सा. क्रमांक CG09 JP 1350 हीरो स्प्लेंडर प्लस काला रंग का पुराना, किमती 20000 / रु एवं एक पीला, हरा सफेद रंग की एक प्लास्टिक झोला में रखे 31 पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम.एल भरा हुआ सीलबंद कुल 5.58 बल्क लीटर किमती 2480/- रूपये कुल जुमला रकम 22480 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) 59 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिर0 कर ज्यूडिशिल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में, प्रधान आरक्षक 321 ज्ञानेश्वर केलकल प्रआर 354 भोला यादव प्रआर 294 मुकेश राजपूत आर. 497 विकास श्रीवास्तव सैनिक 157 विकास पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!