कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय जांच समिति की चौथे दिन में गुरूकुल स्कूल में पूछताछ जारी,पूछताछ के बाद कर्मचारियों का कथन किया गया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 11 फरवरी 2023। कवर्धा के गुरूकुल में हुए बाल दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए कलेक्टर  जनमेजय महोबे के आदेश पर बनी जिला स्तरीय जांच समिति के आलाअफसरों ने घटना से जुड़े अलग-अलग बिन्दुओं पर आज संबंधित शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारियों के पुछताछ की। घटना के संबंध में यह पूछताछ का आज चौथा दिन था। अपर कलेक्टर  इन्द्रजीत बर्मन ने बताया कि संबंधितों से पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा रावटे ने बताया कि घटना के संबंध में आगे भी पूछताछ जारी रहेगी। शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारियों से आज घटना के संबंध में पूछताछ की गई और सभी का कथन दर्ज किया जा रहा है। जिला स्तरीय टीम द्वारा किए गए गुरूकुल शैक्षणिक संस्थान में वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई गए सिस्टम में कई खामियां और कमियां पाई गई है।

उल्लेखनीय है कि कवर्धा के निजी गुरूकुल स्कूल में अध्ययनरत साढे चार साल की बालिका से दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। अब तक इस घटना से जुड़े आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं प्रेसिंपल को भी पुलिस ने गिरफतार किया है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारिकी से जांच के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। जिला स्तरीय जांच समिति अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बनाई गई है। इस समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कुल छहः अधिकारियों को शामिल किया गया गया है। समिति में शामिल परिवहन अधिकारी द्वारा भी बड़ी कार्यवाही की गई है। घटना के संबंध में जिला स्ततरीय समिति की आगे भी पूछताछ एवं अवलोकन जारी रहेगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!