कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हर साख पे ऊल्लू बैठा है…अंजामे गुलिश्ता क्या होगा ,मंत्री जी का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम और कॉंग्रेस कार्यालय मे चल रहा है महाभारत ,कॉंग्रेस का घर घर चलो अभियान… पर कॉंग्रेस कार्यालय मे ही जिलाध्यक्ष और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कैमरे के सामने ही बहस और हांथापाई

जब इनके घर मे ये आलम है तो...जनता बेहतर समझता है घर घर जाने का राज ,क्या कॉंग्रेस पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करेगा ?

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा… जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. कांग्रेस के घर घर चलो अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने प्रेसवार्ता की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव जयप्रकाश बारले और कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अजहर खान के बीच जमकर बहस हुई. यहां तक कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. जिलाध्यक्ष के सामने अनुशासन को लेकर दोनों गुटों में बहस हुई. बहस के बाद जिलाध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी ने मामला शांत कराया. बता दें कि दो माह पहले भी ठीक ऐसे ही प्रेसवार्ता के दौरान दो गुट भिड़े थे. अक्सर चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस की अंदरुनी कलह सामने आ रही है. दरअसल, कांग्रेस के घर घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर आमजन के बीच जा रहे हैं. अभियान के तहत कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं.और नेता हाथापाई कर रहे हैं इनके गुंडे गर्दी को जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी? उक्त घटना से एक वर्ग बहुत नाराज़ है?

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!