पीएम मोदी की पहल से योग की मिली वैश्विक पहचान – गीता घासी साहू ,21 जून को मनाया जाएगा 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
21 जून को पूरे विश्व में 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनांदगांव जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि भारत को योग के लिए विश्व गुरु की संज्ञा दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक पहल से योग को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए प्रस्ताव रखा था. जिसके तहत साल में किसी भी एक दिन को योग दिवस के रूप में मनाने की मांग की गई. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी गयी. जिसके बाद 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसके बाद से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. गीता साहू ने आगे बताया कि इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है.
साहू ने कहा कि योग भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक रहा है. यह एक प्राचीन अभ्यास है जिसकी सृष्टि भारत में हुई है। आध्यात्मिक गुरु के रूप में भारत का कद बढ़ रहा है. अब दैनिक जीवन शैली के एक हिस्से के रूप में योग का तेज पश्चिमी दुनिया में भी देखा जा रहा है. इसकी लोकप्रियता कोविड महामारी के दौरान काफी बढ़ गई ,जब शारीरिक और मानसिक फिटनेस को लेकर विश्व स्तर पर ज्यादा जोर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में योग को लेकर जागरुकता पैदा करना है. इस दिन योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा