लेपटाप चोरी करने वाले आरोपी चोर को महज चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 419/2023 धारा-457,380 भा.द.वि.पंजीबद्ध कर भेजा गया सलाखों के भीतर
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी विजय यादव पिता नेतराम यादव निवासी भठेलाटोला द्वारा थाना आकर आज दिनांक-21.06.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्नेहा हास्पिटल कवर्धा में आटो टेकनिशिन के पद पर कार्य करता हूँ, स्नेहा हास्पिटल कवर्धा के डॉक्टर नीतिन जैन के कक्ष में रखे लेपटाप किमती 45,800 /रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाने में अपराध क्रमांक 419/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला चोरी संबंधी होने से उक्त प्रकरण की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतू रवाना किया। गया दौरान विवेचना के संदेही सुनील कोलसे पिता कन्हैया कोसले उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं 04 रविदास नगर कवर्धा को लेपटाप के बारे में पूछताछ करने पर लैपटॉप चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी गये लेपटाप किमती 45,800/रू को अपने कब्जे से पुलिस टीम को बरामद कराया गया, जिससे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. एम. बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सउनि – शंकरलाल टण्डन, प्र. आर. 39 बंदे सिंह मेरावी, आर. दिलहरण मरकाम, आर. बिसेन चंद्रवंशी नगर सैनिक अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।