अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर कवर्धा सोनपुरी रानी सागर में किया गया योग

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर कवर्धा सोनपुरी रानी सागर में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष 12 पंथ योगी महासभा राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख परम पूज्य महंत डॉ योगी विलास नाथ जी महाराज के शुभ आशीर्वाद एवं अवधूत सिद्ध योगी अतिंद्रनाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में प्राणायाम आश्रम एवं ध्यान का अभ्यास किया गया। योग दिवस के अवसर पर सुबह 5:00 बजे से ही गुरु गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में योग साधक योगी जन्म उपस्थित होकर सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ जी की वंदना करके फिर नाथ परंपरा अनुसार आसन एवं भगवा वस्त्र धारण करने का शाबर मंत्र प्रयोग कर प्राणायाम आसन एवं ध्यान का अभ्यास सभी लोगों ने मिलकर किया इस अवसर पर विशेष रुप से अधिवक्ता भीष्म नाथ योगी नाथ योगी युवा समाज के जिलाध्यक्ष हलधर नाथ योगी उपाध्यक्ष रघुनाथ योगी योग साधक सोमनाथ योगी नवरंग नाथ मधुर नाथ संजू नाथ तल्लू नाथ जीवन नाथ अशोक नाथ राजेंद्र नाथ रोहित नाथ मोहित नाथ योगेश नाथ दीपेश नाथ विनय नाथ बादल नाथ संदीप नाथ यज्ञनाथ पुजारी देवनाथ सहित बड़ी संख्या में नाथ योगी उपस्थित रहे।