कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

योग एक पूर्ण चिकित्सा पद्धिति: डॉ. सियाराम साहू ,योग दिवस पर एक पृथ्वी, एक कुटुंब थीम पर आयोजित किया विशाल योग शिविर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी, एक कुटुंब थीम पर 21 जून को भारतीय जनता पार्टी शहर एवं पतंजलि योग पीठ कवर्धा के संयुक्त तत्वधान में शहर के भारत माता चौक में योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षित योग गुरूओं ने लोगों को विभिन्न योग आसन और उनसे होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू ने शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक पूर्ण विज्ञान है, एक पूर्ण जीवन शैली है, एक पूर्ण चिकित्सा पद्धिति है एवं एक पूर्ण अध्यात्म विद्या है। योग की लोकप्रियता का रहस्य यह है की यह लिंग, जाति, वर्ग, सम्प्रदाय, क्षेत्र एवं भाषा-भेद की संकीर्णताओं से कभी आबद्ध नहीं रहा है। साधक, चिन्तक, वैरागी, अभ्यासी, ब्रम्हचारी, गृहस्थ, कोई भी इसका अभ्यास कर लाभन्वित हो सकता है। व्यक्ति के निर्माण व उत्थान में ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व के चहुंमुखी विकास में भी यह उपयोगी सिद्ध हुआ है। उन्होने कहा कि आधुनिक मानव समाज जिस तनाव, अशांति, आतंकवाद, आभाव एवं अज्ञान का शिकार है, उसका समाधान केवल योग है। वहीं शिविर को अन्य लोगों द्वारा भी संबोधित करते हुए लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसिद्ध एमडी मेडिसिन डॉक्टर सिद्धार्थ जैन, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी, जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, संतोष पटेल, राजेंद्र चंद्रवंशी पतंजलि योग पीठ के जिला संयोजक सुरेश चंद्रवंशी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी,मंडल रूपेश जैन सहित भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल पतंजलि योगपीठ कवर्धा तथा शहरवासी कार्यक्रम में शामिल हुए,उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने दी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!