छत्तीसगढ़

नगर पंचायत छुरिया मे लोग पी रहे है गन्दा पानी

मुख्यमंत्री से शिकायत करने वाली --- है नगर पंचायत अध्यक्ष की जेठानी

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर

छुरिया ;- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश मे चलाया जा रहा भेट- मुलाकात कार्यक्रम किसानों व आम लोगों के बीच सिधा सवाद व रिस्ता बनाने का देश का पहला जनता दरबार है ।जहाँ प्रदेश के राजा के सामने प्रजा खुलकर अपना समस्या रखता हो और राजा मौके पर ही निराकरण करते है। वर्तमान मे देश व प्रदेश का सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ का भेट-मुलाकात कार्यक्रम को लोकप्रिय माना जा रहा है। लोग स्वयं के साधन पर इस आयोजन मे पहुंच रहे इसे प्रदेश के मुखिया के मेहनत का परिणाम कहा जाए

प्रदेश का पहला नगर पंचायत जहां सत्ता दल से नगर अध्यक्ष वहाँ गन्दे पानी पीने का शिकायत मिलना कार्यक्रम मे दाग लगने जैसा है।

*भेट-मुलाकात कार्यक्रम मे गंदा पानी का शिकायत से मुख्यमंत्री सक्ते मे?*

नगर पंचायत छुरिया जहा सत्ता दल से नगर अध्यक्ष है ।उसके बाद भी जनता को यहाँ गंदा पानी पीने के मजबूर होना पड़ रहा हो इस मामले का प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगे कोई दूसरा नही उनके जेठानी ने गंदा पानी का शिकायत किया इससे बड़ा शर्मनाक बात और कुछ नही हो सकता इससे साफ जाहीर है। नगर पंचायत अध्यक्ष जनता के दुखदर्द से बेखबर है।खुज्जी विधानसभा छुरिया नगर मे सत्ता दल के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी प्रदेश सरकार के मुखिया केआगे सिर्फ झूठा प्रदर्शन करते है । पार्टी के शिर्ष नेताओं को समय रहते समझना होगा ? और ताज्जुब तब होता है ।जब प्रदेश के मुखिया नगर पंचायत छुरिया मे नगर व क्षेत्र के लोगों को सौगात देने आए हो और

छुरिया नगर अध्यक्ष उनके सामने नगर के लिए कुछ मागने के बजाए सिर्फ स्वागत और पोस्टरबाजी को ज्यादा महत्वपूर्ण समझा जो नगर मे चर्चा का विषय है। वहीं खुज्जी विधायक नगर व अपने क्षेत्र के लिए बहोत से छोटे बड़े समस्याओं को रखकर मुख्यमंत्री से बहोत से कार्य का घोषणा करा लेना उनके राजनीतिक चतुराई का परिणाम इन कार्यों से सरकार को आने वाले समय मे निश्चित फायदा तो मिलेगा

*छुरिया,चौकी ,कार्यक्रम मे ब्लाक काग्रेस कमेटी छुरिया के सूची से वरिष्ठजनो का नाम गायब*

भेट-मुलाकात के कार्यक्रम मे देखा गया है खुज्जी विधानसभा के वरिष्ठ काग्रेसजनो यहाँ तक पूर्व विधायको का भी मुख्यमंत्री से मिलने वाले सूची मे नाम गायब था जिसके चलते उन्हें उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक और उन्हें अपमान सहना पड़ा बड़े उसके बाद बड़े जद्दोजहद से उन्हें कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मिल पाया इसे लेकर नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मे ब्लाक अध्यक्ष छुरिया के इस चालबाजी जमकर आक्रोश देखा गया इस मामले से वरिष्ठ नेताओं मे ब्लाक अध्यक्ष के लिए जमकर नाराजगी देखा गया खुज्जी मे सुनोजित तरीके से विधायक व पार्टी को कमजोर करने का भी वरिष्ठ काग्रेसजनो ने ब्लाक अध्यक्ष पर कार्यक्रम स्थल आरोप लगाया जो चर्चा का विषय रहा ऐसे हालात मे आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी के प्रत्याशी के लिए यह घटना अच्छा संकेत नही है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!