कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कैबिनेट मंत्री अकबर ने ग्राम जेवडन खुर्द, बिजई, मजगाव, समनापुर में ग्रामवासियों से भेट मुलाकात की। मंत्री अकबर ने ग्राम जेवड़ानखुर्द में भेट मुलाकात के दौरान 5 लाख 20 हजार सीसी रोड निर्माण के लिए, ग्राम बिजई में 5 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण व 200 मीटर नाली निर्माण, ग्राम माजगाव में 5 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण के लिए और ग्राम समनापुर में आदिवासी समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने भेंट मुलाकात के दौरान हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को पौधा वितरण भी किया।