डॉ जयप्रकाश बने कबीरधाम बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विगत दिवस प्रदेशअध्यक्ष बसपा मा हेमन्त पोयाम जी द्वारा कुछ जिलों में आंशिक बदलाव करते हुए कबीरधाम जिला अध्यक्ष का जिम्मेदारी में डॉ जय प्रकाश का सेलेक्शन किया गया।वह पूर्व शासकीय शिक्षक पूर्व शुगर फैक्ट्री में कर्मचारी रहे उच्च शिक्षा ग्रहण किया ।बीएससी एम ए बीएएमएस जैसे डिग्री हासिल करने के बाद शासकीय नौकरी को छोड़कर समाज सेवा करने सोचा । जिसमें से सभी राजनीतिक पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी का सेलेक्शन इसलिए किया क्योंकि बहुजन समाज पार्टी सभी संतो गुरुओं एवं महापुरुषों के संघर्षों पर आधारित है पूर्णतः संवैधानिक तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है जिनका उद्देश्य *सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय* पर आधरित है व देश के अंदर में मूल निवासी बहुजन समाज को मान सम्मान की जिंदगी दिलाने के लिए हमारे महान संतो गुरुओ ने अपना सारा जीवन लगाया उनकी जीवनी उनके संघर्षों को आत्मसात करके बहुजन समाज पार्टी में मूलनिवासी पिछड़े बहुजन समाज को जोड़कर उनकी खोई हुई राजपाठ मान सम्मान को वापस दिलाने संघर्ष करने को संकल्प लिया। पूर्व में भी 2009 से 2017 तक जिलाध्यक्ष रहे। तथा लोकसभा प्रभारी जिला प्रभारी जैसे विभिन्न पदों में रहे। 2018 के चुनाव भी इनके मार्गदर्शन में 35000 वोट पंडरिया विधानसभा में प्राप्त हुए।
जिले में बीएसपी समर्थको कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में अति उत्साह है।