कलेक्टर महोबे ने विकासखण्ड स्तर पर राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा में दो अलग-अलग पाली में राजस्व विभाग,पंचायत विभाग,कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 26 जून 2023। कलेक्टर कबीरधाम जनमेजय महोबे ने विकासखंड सहसपुर लोहारा और विकासखंड कवर्धा में दो अलग-अलग पाली में राजस्व विभाग,पंचायत विभाग,कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। विकासखंड स.लोहारा की बैठक मंगल भवन में आयोजित की गई तथा विकासखंड कवर्धा की बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष भवन में आयोजित किया गया। स.लोहारा की बैठक में दो वरिष्ठ करारोपण अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उपसंचालक पंचायत को दिए गए।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार आकांक्षा नायक, कृषि उपसंचालक राकेश शर्मा, उपसंचालक एस के तिवारी, सहायक संचालक जिला पंचायत तिवारी,नोडल अधिकारी मत्स्य पालन विभाग,तकनीकी सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर महोबे ने राज्य शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गोबर खरीदी के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए वेतन रोकने एवं निलंबित किया जाएगा। गौठानो में पशुधन के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गौठान में गोबर खरीदी के बाद खाद बनाए जाने की कार्रवाई किया जाए तथा किसी भी स्थिति में कन्वर्जन रेट 35 प्रतिशत से कम न हो। गोबर का भुगतान समय पर हितग्राहियों को करने के साथ-साथ पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गौठानो में शिविर लगाकर पशुधन को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए। मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गौठान में कार्य करने वाले महिला स्व सहायता समूह को आजीविका संवर्धन के सभी कार्य के लिए प्रशिक्षित करे। गौठानो में पानी,छाया, शेड के साथ चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दिए गए।राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्ग से लगे ग्राम पंचायत के मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर ग्राम गौठान समिति के माध्यम से श्रमिक लगाकर मवेशियों को सड़कों से दूर हटाए जिससे कि सड़कों पर आवागमन बिना बाधित हो सके एवं मवेशियों के कारण दुर्घटना की संभावनाएं ना रहे।
विकासखंड स.लोहारा एवं विकासखंड कवर्धा के लिए चयनित 10 आदर्श गौठानो को विकसित करने के निर्देश उप संचालक कृषि उद्यान एवं मत्स्य पालन विभाग को दिए गए। निर्देशित करते हुए कहा गया कि गौठानो में आजीविका संवर्धन की गतिविधियों के लिए महिला समूह तैयार करें तथा विभाग विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य करे। गौठानो में उपलब्ध सामग्रियों की बिक्री सी-मार्ट से करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे स्कूल भवन मरम्मत कार्य में स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार सहयोग कर इसे जल्दी पूरा कराएं। जिस ग्राम पंचायत में कार्य पूर्ण होने में विलंब हो रहा हो वहां पर स्कूल संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिससे कि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। पटवारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि नामांतरण बंटवारा सीमांकन नक्शा खसरा जैसे तमाम प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। विद्यार्थियों को दिए जाने वाले आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी जरूरी सेवाएं समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो अन्यथा शिकायत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे हैं नल कनेक्शन में होने वाले त्रुटियों की देखरेख निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग तथा स्थानीय स्तर पर सहयोग करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों को दिए गए।इसी तरह 15 वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि में से पेयजल स्वच्छता पर कार्य करते हुए स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों में उक्त सुविधाएं अनिवार्यता उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जनपद पंचायत स.लोहारा में 222 एवं जनपद पंचायत कवर्धा में 290 हितग्राहियों के भूमि से संबंधित लंबित प्रकरणों को दो दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए ग्राम पंचायत के सचिवों एवं पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वह अपने क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों का मतदाता परिचय पत्र बनाएं। मतदाता परिचय पत्र में नाम जोड़ने त्रुटि सुधार करने, महिलाओं को प्रेरित कर मतदाता परिचय पत्र में नाम जोड़ते हुए जेंडर गैप को कम किया जाए।सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि स.लोहारा के 157 एवं कवर्धा के 216 मतदान केंद्रों में रैंप पानी शौचालय बिजली फर्नीचर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर कबीरधाम ने आगे कहा कि वह स्वयं लगातार फील्ड का निरीक्षण करेंगे तथा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने बैठक में कहा कि आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी गौठानो में वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। फलदार एवं छायादार वृक्ष को लगाने की तैयारी कर पौधों की देखरेख भी किया जाए।कदम मेहंदी पीपल नीम बरगद मुनगा आम जैसे प्रजातियों के पौधे लगाकर आजीविका संवर्धन के कार्य को आगे बढ़ाएं। सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वृक्षारोपण के लिए कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग से समन्वय कर पूरा करे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बनाए गए सोकपिट सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण जल्द पूर्ण करने एवं जियो टैग करने के निर्देश दिए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रथम किस्त एवं दूसरी किस्त की राशि जारी करने के साथ ही आवास निर्माण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश सचिव एवं तकनीकी सहायकों को दिए गए ।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बना रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा की गई।सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सीईओ ने कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि वे अपने मुख्यालय में निवास करें मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।