ज़िले में आवास निर्माण का कार्य जोरों पर,पूरा हो रहा घर बनाने का सपना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जाने से निर्माण कार्य में आई तेजी
महज दो तीन वर्षों में ही 15 करोड़ 81 लाख रुपए से अधिक का आवंटन हुआ जारी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 26 जून 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कबीरधाम जिले में आवास निर्माण का कार्य जोरों पर है। योजना प्रारंभ से अब तक 48657 आवास निर्माण का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ था जिसमें से 39847 आवास निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 2 से 3 वर्षाे में ही 7219 आवास निर्माण करने का लक्ष्य राज्य शासन से मिला था जिसमे 6325 आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों के खाते में में प्रथम किस्त की राशि जारी की जा चुकी है तथा 3195 आवास हितग्राहियों को 50 प्रतिशत राशि उनके बैंक खातों में आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दो से तीन वर्षों में राज्य शासन द्वारा 15 करोड़ 81 लाख 25 हजार रुपए की राशि आवास हितग्राहियों को उनके बैंक खातों में दिया गया है।इन पैसों से हितग्राहियों को आवास बनाने में बहुत सहायता मद्दद मिला है और उनके घर बनाने का सपना अब पूरा होने लगा है।
अपना आवास हितग्राही स्वयं बनाए तथा किसी के बहकावे में ना आए-कलेक्टर कबीरधाम
कलेक्टर कबीरधाम जनमेजय महोबे ने बताया कि आवास हितग्राहियों को मैदानी कर्मचारियों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन देकर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।राज्य शासन द्वारा आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित किया जा रहा है जिससे निर्माण कार्य मे तेजी आई है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने वाले हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना आवास स्वयं बनाएं क्योंकि प्रशासन द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है। किसी के बहकावे में आकर आवास के लिए मिली राशि को किसी भी व्यक्ति या ठेकेदार को ना दें।यदि किसी कतिपय व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देकर राशि की मांग किया जाता है तो उसकी शिकायत उचित माध्यम पर करें।
किसी व्यक्ति के द्वारा राशि की मांग करने पर शिकायत करें-सीईओ जिला पंचायत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आवास बनाने के लिए विभाग के तकनीकी कर्मचारी अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन दे रहे हैं।इसके साथ ही ग्राम रोजगार सहायक द्वारा समय-समय पर जियो टैग करना एवं आवास निर्माण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 95 दिवस का रोजगार देकर मजदूरी भुगतान दिलाने में मदद की जा रही है।श्री संदीप कुमार अग्रवाल आगे कहा कि निर्माण कार्य को जल्दी पूर्ण कराए जाने के लिए मैदानी कर्मचारी लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं एवं हितग्राहियों को प्रेरित कर कार्य को पूरा करा रहे हैं।शासन से राशि प्राप्त होने से ग्रामीणों को बहुत लाभ मिल रहा है।हितग्राही अपना आवास निर्माण स्वयं करें तथा किसी बाहरी व्यक्ति को निर्माण करने के लिए ना रखे। हितग्राहियों से अपील की जाती है कि आवास स्वीकृत के लिए अथवा निर्माण का किस्त जारी करने के लिए यदि किसी व्यक्ति द्वारा राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत में अवश्य रूप से करें।