कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

परिवहन विभाग की कार्यवाही : परमिट शर्तों के अनुसार कमियों पर 61 हजार 200 रुपए की चलानी कार्यवाही, बिना परमिट के 02 बस जप्त

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के सभी यात्री, निजी स्कूल बसों की फिटनेश जांच किया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग ने जिले के पीजी कॉलेज में स्कूल बस और बस स्टैंड में यात्री बसों की परमिट और फिटनेस संबंधी जांच की गई। जांच के दौरान परमिट शर्तो के अनुसार कमियों पर 61 हजार 200 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई और 2 बस बिना परमिट की पाए गए जिसे जप्त किया गया। प्रथम पाली जांच मे जिला परिवहन अधिकारी  मोहन लाल साहू, निरीक्षक, जांच अधिकारी  आरसी कुंजाम परिवहन, सुमीत कुमार सोनी, चेतन खुटे, दूसरी पाली में  महादेव चंद्राकर,  राजेश देवांगन, नवनीत वाहने और तीसरी पाली में कुंवर सिंह चौधरी, लक्ष्मी नारायण शर्मा व नरेंद्र श्रीवास्तव ने जांच किया।

जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 23 जून से 25 जून तक लगातार 3 पाली में ड्यूटी लगाकर जिले के अंतर्गत संचालित यात्री बसों का परमिट और फिटनेस संबंधी जांच की गई। जांच के समय सभी यात्री वाहनों का परमिट, फिटनेस, बीमा और लाइसेंस संबधी दस्तावेज जांच किया गया व बस स्टैंड से निकलने का समय चेक करके उनकी एंट्री की गई। परमिट शर्तो के अनुसार कमियों पर 61200 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई और 2 बस बिना परमिट की पाई गई, जिसे जप्त किया गया।

परिवहन अधिकारी साहू ने बताया कि 23 जून को स्कूल बस की भी जांच कॉलेज मैदान में किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में किए चेकिंग के दौरान अनफिट गाडियां सहित 50 स्कूल बस उपस्थित हुए, जिसका जांच किया गया। इस प्रकार अभी तक कुल 149 स्कूल बस का जांच किया गया है, जिसमे कुल 16 बसों में कमियां पाई गई है। उन्होंने बताया कि संचालक को कमियां दूर करने के उपरांत संचालन करने का निर्देश दिया गया। परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय रिकॉर्ड अनुसार 240 स्कूल बस कबीरधाम के अंतर्गत पंजीयन है, जिसमे 185 बसों में फिटनेस है, 33 स्कूल बस कंडम हालत में या 12 वर्ष से अधिक होना पाया गया, इस प्रकार कुल 22 स्कूल बसों में फिटनेस नही है। जिसका जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!