कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़बेमेतरा

मुख्यमंत्री पहुंचे सपाद लक्षेश्वर धाम, शिवगंगा आश्रम पहुँच शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

सपाद/बेमेतरा/छत्तीशगढ़। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के दर्शन के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ हेलिकॉप्टर से दोपहर 1:05 मिनट पर बेमेतरा जिला के ग्राम सलधा सपाद लक्षेश्वर धाम पहुँचे, जहां हेलीपेड पर ज्योतिर्मठ के CEO चंद्रपकाश उपाध्याय, क्षेत्रिय विधायक आशीष छाबड़ा ने पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिन्दन किया व सड़क मार्ग से शिवगंगा आश्रम पहुँचे, जहां पर विराजमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: जी का दिव्य दर्शन दोनों ने किया। वही, परम्परा के अनुसार पदुकापुजन कर आरती की गई व प्रदेश की खुशहाली की कामना किया। ततपश्चात शिवगंगा आश्रम के भंडारा कक्ष पहुँच भोग प्रसाद ग्रहण किया।

निर्माणाधीन सवा लाख शिवलिंग मंदिर का किया निरीक्षण

वही सीएम शंकराचार्य जी के दिव्य दर्शन के बाद शिवगंगा आश्रम से चलकर श्रीपंच कुण्डली रुद्रमाहायज्ञ का परिक्रमा कर सवालाख शिवलिंग (लक्षेश्वर धाम) निर्माणाधीन प्रांगण स्थल पहुँचे। जहां उन्होंने निर्माण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने लक्षेश्वर धाम की सम्पूर्ण जानकारी सीएम को दी। उसके बाद सीएम और मंत्री चौबे ने हेलीकॉप्टर से रायपुर प्रस्थान किया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सलधा में शिव महापुराण कथा शंकराचार्य महाराज के श्री मुख से किया जा रहा है आज उनके दर्शन कर आया था बहुत हर्ष की बात है, कि सवा लाख शिवलिंग की स्थापना का काम तेजी से चल रहा हैं।

यहां सवा लाख शिवलिंग की स्थापना होगी, तो बेलपत्र की आवश्यकता होगी। इसलिए इसके चारों ओर बेल का पेड़ लगाया जाएगा। ताकि लोग भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ा सकें।

बिरहनपुर घटना पर बोले सीएम –

2 बच्चों के झगड़ों में एक नौजवान की हत्या हो जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके बाद घर भी जला दिए जाते हैं 2 और लोगो की हत्या हो जाती है जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उड़ीसा के साथ महानदी रार पर बोले सीएम –

उड़ीसा से महानदी विवाद को लेकर न्याधिकरण की टीम के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सबसे पहली बात यह है कि इसे ट्रिब्यूनल में जाना ही नहीं था। महानदी छत्तीसगढ़ से निकली है और हमारा यह कोई बांध नहीं है। 7 बैराज बने हैं, इसी कारण विवाद पैदा हुआ है। हम लोगों को अनुमति मिलनी चाहिए। हमारा पक्ष बेहद मजबूत हैं।

आरक्षण पर बोले सीएम –

आरक्षण को सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित किया गया है और जो प्रावधान है। वह निर्णय भारत सरकार ने किया, जो रिकमेंडेशन मंडल आयोग का उसे हमने लागू किया। कोई विपरीत फैसला नहीं किया है। विधानसभा में पारित किया है। मामला साढ़े 4 महीने से राजभवन में अटका हुआ है। अभी बहुत सारी भर्तियां हैं। कॉलेज, प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर के स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। स्कूल नया खोल रहे हैं तो उसके लिए जरूरत पड़ेगी। पुलिस में जरूरत पड़ेगी, तो सभी विभागों में बहुत सारी भर्तियां होनी है। कॉलेज में एडमिशन है। उसमें भी आरक्षण लागू होगा तो ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में है। हमें हस्ताक्षर करके दे दो या इस मामले में असहमति है तो बता दो। दोनों ही नहीं किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी से राजनीति कर रहे हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!