कबीरधाम जिले में रेत का अवैध तरीकों से उत्खनन लगातार जारी…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। कबीरधाम जिले में रेत का अवैध तरीकों से उत्खनन लगातार जारी है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर वनांचल तक के नदियों में रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है। नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है।कई जगह नदियों में अधिक रेत के उत्खनन करने से नदियों में संकट गहरा रहा है। जानकारी के मुताबिक रेत के इस अवैध कारोबार में दबंगों, नेताओ जो दिन और रात रेत का अवैध कारोबार चला रहे है।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत खैरडोंगरी से आया है जहां रेत का उत्खनन लगातार किया जा रहा है।लेकिन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नई किया जाता है।उनके द्वारा पिछले कई सालो से रेत उत्खनन कार्य चालू है।लाखों रुपए से भी ज्यादा का प्रशासन को चुना लगा चुके हैं। गांव वालों की शिकायत करने के पर विभागीय अधिकारी जाते तो है लेकिन कुछ पैसे लेकर तुरंत गाड़ी को छोड़ देते है।ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच के कार्यकाल में गांव में लगातार अवैध शराब बिक्री और गांव में अवैध कब्जा लगातार हो रहा है।फिलहाल देखना यह होगा कि विभागीय अधिकारी कुछ कार्यवाही करते हैं कि नहीं। रेत का अवैध उत्खनन बंद होता है कि नहीं।