शिक्षा जीवन का आधार, सभी पालक अपने बच्चों को भेजें स्कूल: वीरेन्द्र साहू ,ग्राम गदहाभाठा में मनाया गया शाला प्रवेशी उत्सव
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। शासन के निर्देशानुसार 26 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद गुरूवार को विकासखण्ड कवर्धा के ग्राम गदहाभाठा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रवेशी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री साहू ने शाला के नवप्रवेशी बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर तथा उन्हें मिष्ठान खिलाकर उन्हे शाला में प्रवेशी दिलाया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान श्री साहू ने बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक तथा गणवेश भी वितरण किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा उनके पालकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। सभी पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर शिक्षित बनाएं। उन्होने शिक्षकों से भी बच्चों को अच्छी और नियमित शिक्षा देने कहा। इस अवसर सुशील साहू, ललित साहू, हुलास साहू, दीपचंद साहू, नरसिंह साहू, रामकुमार केशरिया, भरत साहू, हीराम राम साहू, हीरालाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, शिक्षकगण तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।