मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम कुकदूर मंडल में सम्पन्न

Editor In Chief
डॉ मिर्जा ,कवर्धा
कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के आह्वान पर और जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के निर्देशन में कवर्धा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकारी कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में कुक़दुर मंडल के ग्राम-सिंगपुर में ग्रामवासियों के बीच राज्य के काँग्रेस सरकार के दोगला नीति ग़रीब परिवार के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर दिया गया है, आज चार साल सरकार को हो गया परंतु उनकी सुध लेने वाला कोई नही है 2011 सर्वे सूची के आधार पर पात्र रखने वाले ऐसे प्रदेश के 8 लाख हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री अवास के माध्यम से पक्का मकान की स्वीकृती केंद्र के मोदी सरकार द्वारा केंद्र की 60 प्रतिशत अंसदान की राशि के साथ राज्य सरकार को भेज दिया गया था परंतु राज्य की भुपेश सरकार द्वारा राज्यअंश उन ग़रीब परिवार के लिए जारी नहीं किया ऐसे पात्र रखने वाले सभी ग़रीब परिवार इस योजना से वंचित हो गये है राज्य सरकार की इसी विफलता को लेके सिंगपुर पहुँचे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, जिलामंत्री सुरेश दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भुनेश्वर चन्द्राकर, जिला मंत्री किसान मोर्चा कृष्णा देवांगन, जनपद सदस्य व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे, महामंत्री संतोष श्रीवास, मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित परस्ते, मनहरण श्रीवास, सिहत्तर मरकाम, गणेश मेरावी, श्रवण मरकाम, रैत राम धुर्वे, दुकाल सिंह मरकाम, धनुष मरकाम, सोहद्रा बाई विश्वकर्मा, छीता बाई धुर्वे, रेखा बाई धुर्वे, बिंदा बाई सहित ग्रामीण उपस्तिथ थे।