छत्तीसगढ़
डोगरगाँव जलसंसाधन उप अभियंता निलंबित
0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया ;-जल संसाधन विभाग डोगरगाँव उपअभियंता किरन रामटेक मटिया दर्री एनीकट के अप स्ट्रीम इंटेकवे का निर्माण दो वर्ष पूर्व लोक स्वास्थ यंत्रीकी विभाग द्वारा डोगरगाव के पेय जल के लिए गया था तारीख 12-9-2022 को भारी वर्षा होने के चलते कैचमेन्ट का पानी और मोगरा बैराज छोड़ा गया पानी मिलाकर 85 हजार 400 क्यूसेक पानी प्रभावित हो रहा था उससे बाड़ हालात पैदा होने से 5 से 6 एकड़ किसानों का फसल खराब हो गया जिससे ग्राम मटिया के बीस कृषकों की फसल छतीग्रस्त हो गया और जमीन का कटाव हो गया एनीकट का संचालन सुचारू नहीं किए जाने के कारण उप अभियंता किरण रामटेक को उक्त कार्य मे लापरवाही का बरतने के कारण दुर्ग संभागआयुक्त द्वारा निलंबित किया गया