कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
बिरनपुर हत्याकांड में हत्यारा अशोक साहू के पिता ने कह दिया की इसको फांसी दिया जाना चाहिए.. देखें सकते है आप एक पिता का दर्द अपनी जुबान से ही बताया की उनके बेटे अशोक साहू कई बार उन पर भी वार कर चुका हैं ..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
देखें सकते है आप एक पिता का दर्द अपनी जुबान से ही बताया की उनके बेटे अशोक साहू कई बार उन पर भी वार कर चुका हैं..👇
आपको बता दे आरोपी अशोक साहू के पिता ने बताया की अशोक साहू कई बार पूरे घर वालों को मारता था यहां तक अपनी मां और पिता को भी मारता था उनके पिता ने बताया की कई बार वो अपना जान बचाकर भागे हैं
बता दे आरोपी के पिता ने पूछने पर बताया की वो पुलिस से शिकायत इसलिए नहीं कराते थे क्योंकि उन्हें डर था की वो छूटने के बाद उन्हें और नुकसान न पहुंचा दे ।
आरोपी के पिता ने अपने दर्द भरे जुबान से कहा कि अब मैं भी यह चाहता हूं कि उसे फांसी का सजा मिले क्योंकि ऐसे कलयुगी हत्यारा बेटे को तत्काल फांसी पर चढ़कर इस दुनिया से नरक में भेज दिया जाए ।