छत्तीसगढ़राजनांदगांव

मोदी जी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब के के नौ साल बेमिसाल:-किरण वैष्णव

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

छुरीया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को प्रतिबद्ध केंद्र की भाजपा सरकार के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूरे करने पर जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोरतलाव में घर घर जाकर आम जनता व ग्रामीणों से भेंट की और नरेन्द्र मोदी जी के नौ साल में जनकल्याणकारी योजनाओं व छत्तीसगढ़ में 15 साल मे डा.रमन सिंह जी के सरकार हुए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब के के नौ साल बेमिसाल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना को सरकार करता यह नया भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री आवास योजना, से आज गरीब परिवार को पक्का घर व नल जल योजना से घर घर पानी पहुंचाने का उज्जवल योजना से महिलाओं को धुंए से मुक्ति काम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया है। राष्ट्र हित में आज नरेंद्र मोदी जी के सरकार में कई ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। धारा 370 हटाकर बडे बडे फैसले लिए हैं। आज लाल चौक में भी गर्व के साथ हमारा तिरंगा लहराया है।

वैष्णव ने कहा कि संपर्क से समर्थन अभियान के तहत गांव में पहुंचकर विभिन्न लोगों से मिलकर फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया । और 90909 02024 पर मिस कॉल करा कर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा। साथ ही छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को छलने का काम किया है इसके बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा हुई है। जनता ने भी मन बना लिया है निश्चित रूप से जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना ली है। 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी व 2024 में फिर एक बार देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनेगी इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष जैन सह प्रभारी अशोक मरकाम धर्मवीर चंद्रवंशी धन्ना यादव ईश्वर लाडे शालिकराम रामस्वरूप ओमप्रकाश सहारे संध्या लाडे विद्या लाडे रत्नमाला यूइके शैलेंद्र लाडे नरेंद्र खेमराज सहारे तरुणा सुरसावंत प्रतिभा सहारे उर्मिला लाडे नूतन लाडे जानी बावनथड़े सुनील वामनथडे नितिन सहारे मुकेश यादव सुरेश पंचभय रमेश पंचभाय आधारी जामुल यादव और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!