राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कवर्धा नगर के द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन यूथ क्लब भवन कवर्धा में किया गया ,त्याग और समर्पण का प्रतीक है परम पवित्र भगवा ध्वज -तुलाराम जी,

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा 3 जुलाई 2023 सोमवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कवर्धा नगर के द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन यूथ क्लब भवन कवर्धा में किया गया।
श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव के मुख्य वक्ता तुलाराम जी प्रांत संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ ने परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन के पश्चात सुभाषित अमृत वचन एकल गीत के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि श्री गुरु पूर्णिमा का पर्व हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का प्रगति करण समर्पण और त्याग के भावों को स्मरण कराता रहता है । आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा व्यास पूर्णिमा कहते हैं। भारतवर्ष के इस गुरु शिष्य परंपरा का अद्भुत उदाहरण विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक न्यू में यही उत्सव है स्वयंसेवक अपने गुरु परम पवित्र भगवा ध्वज के सामने समर्पण करते हैं यह सामान समर्पण का भाव इस संगठन का महत्वपूर्ण आधार है प्रत्येक व्यक्ति में समर्पण भाव जगाने के लिए गुरु पूजा की परंपरा प्रारंभ की गई। जिसकी हम पूजा कर रहे हैं उसके गुणों को अपने जीवन में लाना समाज के लिए हम कुछ ना करें घर में बैठे रहे देश धर्म समाज के लिए कुछ भी समय ना लगाएं और गुरु के गौरव को बढ़ाने की आकांक्षा रखें यह दोनों बातें साथ साथ नहीं चलेगी। जिन गुणों का यह प्रतीक है अर्थात त्याग का समर्पण का उन गुणों को जीवन में लाना होगा। श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव माननीय नगर संघचालक घनश्याम अग्रवाल नगर कारवां पहलाद साहू दुर्ग विभाग सेवा प्रमुख राधेश्याम पाली जिला प्रचार प्रमुख संजय धुर्वे नगर प्रचार प्रमुख अंकुश विश्वकर्मा सरोज कौशिक राजेश जायसवाल मनहरण बर्वे वरिष्ठ , बाल, तरुण स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।