माँ काली वार्ड क्रमांक 24 दर्रीपारा में सामुहिक स्थान में शराब, जुआ, गांजा का सेवन खुलेआम गाली गलौच कर मोहल्ले वासियों का जीना किए हराम ,काली मंदिर और गार्डन भी नही बच पा रहा है नशेङियो से…. दर्रीपारा कवर्धा समस्त वार्डवासी द्वारा कवर्धा पुलिस अधीक्षक से किया जाएगा शिकायत
क्या धर्म नगरी कवर्धा के लोगों को मिलेगा सुकून या खाली राजनीतिक लोगों के सेवा मे लगे रहेगा सुरक्षा अमला

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
माँ काली वार्ड क्रमांक 24 दर्रीपारा कवर्धा जिला कबीरधाम सुधा वाटिका हनुमान एवं शनिदेव मंदिर परिसर के पास आपत्ति जनक लोगो द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक शराब, जुवा और गांजे का सेवन कर गाली गलोच एवं मारपीट होते रहते है जिससे सामुहिक परिसर में आने जाने वाले माताओं बहनों को समस्या होती रहती है।
समस्त वार्डवासी द्वारा कवर्धा पुलिस अधिक्षक से किया गया विनम्र प्रार्थना कि मंदिर परिसर एवं सुधा चाटिका के पास ऐसे नशा एवं जुवा खेलने वाले लोगो के उपर उचित कार्यवाही कर वार्ड के सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करे।
Newsplus36 की टीम भी कवर्धा पुलिस अधीक्षक से आग्रह करती है कि कवर्धा में बढ़ रहे गांजे दारू जुवा का सेवन कर गाली गलौज देने वाले लोगों पर तुरंत कार्यवाही करे।
कवर्धा सिटी कोतवाली आखिर शहर से लगे गाडॅन और बच्चों के मनोरंजन के जगह को भी शराबियो और मवाली तत्त्वों के लोगों से भी नही बचा पा रहा है जो सोच का विषय है।