छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी मिले टी. एस. सिंह देव से
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
रायपुर/ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक रामकुमार सिन्हा,एवं छत्तीसगढ़ दैन्क वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जनकलाल साहु, व छत्तीसगढ़ उधानिकी विभाग के महामंत्री विजय पटेल, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहु, सलाहकार तुलसीकृत डोंगरे, नविन झा ने उप मुख्य मंत्री से मिलकर स्पष्ट रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हित में बात रखते हुये पुछा कि जन घोषणा पत्र में जो नियमितीकरण का वादा किये है वह पुरा होगा कि नही, हां या न, स्पष्ट करिये महोदय आपलोगों के पिछे दौड़ दौड़ कर थक गये है! जिस पर उन्होने सहजता पूर्वक जवाब दिया कि नियमितीकरण के मामले में 06 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में फैसला हो जायेगा होना है या नही !प्रतिनिधि मंडल ने यह तक भी कह डाला की नियमितीकरण नही तो अब आपकी पार्टी को वोट नही, साढ़े चार साल तक आपकी पार्टी ने तड़पा दिया है, हताष कर दिया है! पुरे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी/अनियमित/संविदा कर्मचारी सरकार के कार्यशैली से नाराज हैं।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा