कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ए.एस.पी मनीषा ठाकुर रावटे को मिर्जा मल्टीमीडिया ऑफिस मे जिला प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ ने स्मृति चिन्ह भेटकर दिया विदाई… ,नवीन पदस्थापन और नए कार्यकाल के लिए दी बधाई…सफलता और उज्जवल भविष्य की दिए शुभकामनाएं ,कबीरधाम जिले के अपने कार्यकाल को बताई सीख – संघर्ष, सफलता व प्रेरणा से भरा रहा सफर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

दिनांक 5/7/23 बुधवार को लेडी सिंघम ए.एस.पी. मनीषा रावटे ठाकुर को जिला प्रेस एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उनके ट्रांसफर के उपरांत नवीन पदस्थापन एवं नए सफर के लिए बधाई देते हुए सफलता एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

कबीरधाम जिले के अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए ए.एस.पी मनीषा रावटे ने कहा की कबीरधाम जिले में उनका अनुभव बड़ा ही अच्छा रहा वक्त के साथ उतार-चढ़ाव आए पर उन्होंने सभी परेशानियों का हल किया और अपनी भूमिका बहुत ही अच्छे से निभाई और आगे भी अपनी जिम्मेदारियां ऐसे ही निभाएंगी।

उन्होने बताया कि अपने DSP से लेकर ए एसपी के सफर मे कवर्धा का दो साल के कार्यकाल उनके जीवन का चैलेंज भरा रहा बहोत उतार चढ़ाव देखा लेकिन हिम्मत और पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ पुलिस प्रशासन के टीम के साथ काम किया और सफल भी रही अपने जीवन मे कवर्धा की जनता का प्यार और सम्मान मैं भूल नहीं पाऊगी क्योंकि एक अधिकारी जब ट्रांसफर होकर दूसरी शहर जाता है तो पता चलता है कि अपना और अपनेपन का सम्मान…

जिला प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ ने स्मृति चिन्ह भेटकर उनके कार्यकाल की बधाई देते हुए स्मृति भेट किया।

सम्मान समारोह का कार्यक्रम मिर्जा मल्टीमीडिया ऑफिस मे रखा गया इस दौरान जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ मिर्जा, वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक डी.एन. योगी, चुनवा खान, कांग्रेस नेता मुकुल माधव कश्यप और विजय पांडे, मेघा यादव, अंकिता शर्मा जावेद खान मौजूद रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!