कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर हाल जाना
शोक संतप्त परिवार से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की
Editor in Chief
डॉ. मिर्जा
कवर्धा
कवर्धा 18 नवंबर 2022
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास और पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज अपने एक दिन में कबीरधाम प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री अकबर प्रवास के दौरान ग्राम सुकवापारा रोड़ बोडला में स्व. धर्मदास बंजारे और ग्राम बोड़ला में स्व. रामदास मानिकपुरी के परिजनो से उनके निवास स्थान पर पहुंच कर भेट की।
मंत्री अकबर ने ग्राम धनोरा में श्री शंकर सिंह, ग्राम बोड़ला में कुंभराम हाथिले के परिवार के साथ कुछ समय भी बिताए। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से भेट कर सभी का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित आसपास के ग्रामीणजन और पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।
Editor in Chief
डॉ. मिर्जा
कवर्धा