राजीव युवा मितान क्लब ग्राम समनापुर में हुआ छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक का शुभारंभ ,छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक के शुभारंभ पर नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर पहुंचे अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव
पुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, आश्रम परिसर में किया पौधरोपण
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर में राजीव युवा मितान क्लब एवं कबीरधाम पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव शामिल हुए। ग्रामवासियों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से भेंट मुलाकात कर, आमंत्रण देकर छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक में शामिल होन आग्रह किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने कहा कि ने कहा कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के लिए हरेली तिहार के अवसर पर जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया गया।
सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने आश्रम में रह रहे विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक में विजेता खिलाड़ियों को मोंमेटो भेंटकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने आश्रम परिसर में पौधरोपण भी किया। ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को छत्तीसगढ़ महतारी स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने आश्रम परिसर में किया पौधरोपण
छत्तीसगढ़ के प्रथम पारम्परिक त्यौहार हरेली उत्सव मनाने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत समनापुर पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित पंचायत प्रतिनिधियों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों ने आश्रम परिसर में आम, अमरूद, कटहल, करंज, नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार, औषधी एवं छायादार वृक्षों का का पौधरोपण किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों एवं किसानों से खेती-किसानी के बारे में चर्चा कर उनका हालचाल की जानकारी ली।