कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
किसान न्याय योजना के प्रथम किश्त से वंचित कृषक विधायक कार्यालय कवर्धा से संपर्क करें
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के कृषक जिन्होंने सत्र 2022-23 में विभिन्न उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अपना धान विक्रय किया है तथा तकनीकी त्रुटि के कारण कुछ कृषकों का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के प्रथम किश्त का अंतरण उनके खाते में नहीं हो पाया है वे अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका और धान विक्रय करने की पावती के साथ छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर के स्थानीय कार्यालय सिग्नल चौक, जनपद पंचायत भवन के पास,कांग्रेस भवन के बगल कवर्धा में उनके निज सहायक कीर्तन शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं. सभी कृषकगण 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के द्वितीय किश्त के अंतरण के पूर्व इस समस्या का निराकरण करा लें.