राजनीति मे जनता जीसे राजा बनाता है उसी राजा से मिलने जनता को धक्का पड़ता है
बेवजह आम आदमी नेता मंत्रियों का सेल्फी लेना बन्द करे सारा व्यवस्था समान्य हो जाएंगे

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया;- छत्तीसगढ़ सहीत सारे देश मे जबसे मोबाईल का दौर आया है एक नया परम्परा फैसन सा हो गया है हमारे नगर शहर मे जहाँ कोई बड़ा नेता या मंत्री पहुचते है ।हम लोग उनसे मुलाकात कर बेवजह फोटो सेल्फी लेने का होड़ लगा देते है। शायद यही वजह आज आम आदमी व पार्टी कार्यकर्ताओं को बेएज्जत होना पड़ रहा है।आम जनता के वोट से एक आम आदमी को सड़क से नेता व मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद मे हम उन्हें बिठाते बाद मे हमे उन्हीं नेता मंत्रियों से मिलने के लिए धक्का खाना पड़ता है। सुरक्षा कर्मियों से बेइज्जत होना आम बात हो गया है। जिस दिन हमारे देश व प्रदेश मेआम आदमी बेवजह इन नेताओ व मंत्रियों के पिछे घूमना सेल्फी लेना बन्द कर दे उस दिन ये रौब दिखाने वाले नेता बिमार पड़ जाएंगे सारी व्यवस्था समान्य हो जाएगा आमुमन देखा जाता कुछ लोग अधिकारीयो से भी बेवजह सलामी ठोक उनके पिछल्लगू लग जाते है। यही वजह है की आज जो प्रजा राजा बनाता है । उसे अपने बनाए हुए राजा से मिलने धक्का खाना पड़ता है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा