नवीन बाजार चौक के समस्त व्यापारियों द्वारा सब्जी बेचने वालो के लिये व्यवस्थापन करने के विषय में रखा गया मीटिंग ,
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कल रात्रि 8:30 के करीब कवर्धा स्थित नवीन बाजार चौक में फुटकर व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई बैठक में व्यापारियों ने नवीन बाजार की समस्याएं तथा होने वाली परेशानियों के संबंध में आपसी चर्चा कर शासन प्रशासन को अवगत कराकर निराकरण करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी से लिखित में जानकारी देकर मिलने की बात कही| बैठक में यह तय हुआ कि मीटिंग के दौरान एक संगठन बनाया जाए सभी व्यापारियों ने सहमति प्रदान की और सर्व सहमति से भान सिंह साहू को अध्यक्ष, दिनेश गुप्ता को सचिव, अभिषेक गुप्ता को कोषाध्यक्ष व अन्य व्यापारियों में से बाकिओ को दूसरी जिम्मेदारी सौंपी गई ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था की नवीन बाजार में फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पुनः व्यस्थापित कराना तथा उनके लिए स्थान सुनिश्चित कराना । व्यापारियों को जानकारी मिलने पर की फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पुराना बस स्टैंड मैं भेजा जा रहा है तब से नवीन बाजार के व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है इसलिए उन्होंने अपनी मांग शासन प्रशासन से रखी की नवीन बाजार के रोड में, जो लोहारा रोड, चौक को जाती है जिसमें बैठने वाले सब्जी विक्रेता तथा गांव से आने वाले कृषको को नवीनबाजार के अंदर चबूतर में बिठाया जाए और बचे हुवे सब्जी व्यापारियो को नवीन बाजार के अंदर में ही स्थान प्रदान कर व्यवस्थित करने की मांग शेष है।