थाना चिल्पी पुलिस की नशे विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही 02 अंतर्राज्यी गाँजा तस्कर गाँजा परिवहन करते गिरफ्तार तस्करों के कार से 20 पैकेट में 84.530 कि.ग्रा. एवं एक जायलो कार को किया जप्त
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगॉव रेंज राजनांदगॉव राहुल भगत के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक अभिशेक पल्लव के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक हरिश राखैर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगदीश उइके के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी चिल्पी निरीक्षक प्रवीण मिंज के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार बार्डर पर अवैध गाँजा तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देषित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में याना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का निरंतर चेकिंग किया जा रहा है कि आज दिनांक 06.08.2013 को वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से सफेद रंग के महिन्द्रा जायलो कार कमांक CG-10-H-1010 को रोका गया उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति की गतिविधी संदिग्ध प्रतीत हो रही थी एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे की उक्त वाहन महिन्द्रा जायलो कार क्रमांक CG-10-H-1010 की तलासी सी गयी क्लासी के दौरान कार के बीच सीट के दाये तथा यदि साईड के दरवाजे से तथा कार के पीछे डिक्की के दरवाजे से खाखी रंग के देव से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गाँजा जैसा 20 पैकेट बरामद हुआ उक्त बरामदा 20 पैकेट गाँजा को पृथक पृथक तौल कराया गया जिसका वजन 84.0530 किलोग्राम कीमती 8,45,300 होना पाया गया एवं आरोपीयों के कब्जे से दो नग मोबाईल कीमती 20000 रू. एवं महिन्द्रा जायलो कार कमांक CG-10-H-1010 कार कीमती 300000 रू. कुल जुमला कीमती 11,65,300 रू. को जप्त किया गया है।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी थाना चिल्पी के निरीक्षक प्रवीण भिंज उनि त्रिलोक प्रधान, प्र.आर. 453 उमाशंकर नाग, आर. 318 जितेन्द्र चंद्रवंशी, आर. 552 संतोष साहू, आर. 759 मृत्युंजय पालीएवं आर. 886 गंगाराम दुर्वे का सरायनीय योगदान रहा है।