उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 75 लाख 92 हजार 960 रूपए की स्वीकृति
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 07 अगस्त 2023। उप मुख्यमंत्री एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कवर्धा और पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रभारी मंत्री मद अंतर्गत 75 लाख 92 हजार 960 रूपए की स्वीकृति दी है। स्वीकृत कार्यों में ग्राम कोठार में मातेश्वरी मंदिर के पास पाली परा में कक्ष निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम सोनबरसा में मेला स्थल में सतनामी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपए, ग्राम सिंघनपुरी और कोदवा में रंगमंच निर्माण के लिए 02-02 लाख रूपए, ग्राम पंचायत रेंगाखार खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपए, ग्राम गुलालपुर में सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख 97 हजार 70 रूपए, रेलई में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 97 हजार 70 रूपए, ग्राम चंदैनी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 97 हजार 70 रूपए, ग्राम बांधाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 97 हजार 70 रूपए, छोटू परा में मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 97 हजार 70 रूपए, ग्राम विचारपुर में मंच निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
इसी तरह ग्राम भंडारपुर में सामुदायिक भवन निर्माण स्कूल के सामने के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम भीरा में गौरा चौक के पास चबुतरा निर्माण के लिए 01 लाख रूपए, ग्राम भोंदा में मंच निर्माण के लिए 01 लाख 99 हजार 500 रूपए, ग्राम भरेली में खेल मैदान के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम नेउरगांव खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 03 लाख रूपए, ग्राम सिंघनपुरी (हाथीडोब) में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार 300 रूपए, खैरबनाखुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम नेउरगांव खुर्द में चुबतरा निर्माण सतनामी समाज के लिए 66 हजार 660 रूपए, ग्राम कुण्डा में यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख रूपए, ग्राम जंगलपुर में मुख्यमार्ग से तिजलाल के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 500 रूपए और जंगलपुर में मुख्यमार्ग से दशरथ वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 99 हजार 500 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचयात कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा को बनाया गया है।