कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 15 अगस्त 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर महोबे ने ध्वजारोहण के बाद जिला अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतत्रंता संग्राम सेनानियो और उनके बलिदानों को याद किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेटर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज सिंह बिसेन, लेखा अजगल्ले, आकांक्षा नायक सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।