कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों का मतदानवार गहन समीक्षा की ,पंडरिया में 18 अगस्त को वृहद स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान का होगा आयोजन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा 17 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों का मतदानवार गहन समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के सभी 393 मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदाताओं की संख्या, नए, दिव्यांग और नव विवाहित महिला मतदाता के संबंध सेक्टर और राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर उपस्थित थे।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सभी अधिकारी प्रत्येक मतदान केंद्र में सभी का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। पुनरीक्षण अवधि में विशेष शिविर 19 व 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एपिक कार्ड में फोटो नाम का वेरिफिकेशन बीएलओ के माध्यम सहित नाम, स्थान आदि में त्रुटि का सुधार कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए नव विवाहित महिलाओं का चिन्हांकित करते हुए सभी का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमे नए मतदाताओं, दिव्यांग और नव विवाहित महिलाओं को सम्मानित कर प्रेरित करे।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि 16 अगस्त को कवर्धा शहर में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसमे 5 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया था। इसी प्रकार 18 अगस्त को पंडरिया में शत प्रतिशत मतदान और नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इसकी तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, रैंप, शौचालय, पहुचमार्ग और फर्नीचर सहित सभी व्यवस्था निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए।