कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पत्रकार विवेक चौबे 10 दिनों से लापता
जिला प्रेस के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से किया भेट

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा -:आज जिला प्रेस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के पास पत्रकार विवेक चौबे के बहन व मां ने मदद की गुहार लगाई इसलिए जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए आज 2 बजे पत्रकारों का बैठक बुलाई जहा सभी उपस्थित पत्रकार ने विवेक चौबे के गुमसूदगी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डां लालउमेंदसिंह से प्रतिनिधि मंडल मिलकर विवेक चौबे के पता लगाने और परिवार को सुपुर्द करने के लिए मिले जहा पुलिस अधीक्षक लालउमेंद सिंह ने पत्रकारों को बताया पुलिस कल से पत्रकार विवेक चौबे के पता करने टिम गठित किया है जल्द विवेक चौबे का पता चल जायेगा उम्मीद किया जा रहा है और पत्रकारों के समक्ष विवेक चौबे के पता बताने वाले को 5000 हजार रुपए इनाम घोषित किया है।