अंधेर नगरी चौपट राजा कि कहानी कवर्धा मे हो रही साबितपत्रकारों को आबंटित भूमि पर कब्जाधारी का दावा, विवादित भूमि आबंटित कर वाहवाही लूट रहे मंत्री

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। पत्रकारों को आबंटित की गई जमीन पर पहले से ही कोई और काबिज है। विवादित भूमि को पत्रकारों को आबंटित कर मंत्री मोहम्मद अकबर वाहवाही लूट रहे हैं। ग्राम महराजपुर निवासी पेशिलाल ओगरे ने कलेक्टर कबीरधाम को निवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि आपके द्वारा पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित
कवर्धा पंजीयन क्रमांक 51 को आबंटित की गई खसरा क्रमांक 99 रकबा 3.662 पर प्रार्थी पहले से ही काबिज है।
प्रार्थी ने बताया कि वह उक्त भूमि पर 30 वर्ष से काबिज है एवं मकान बनाकर निवास कर रहा है साथ ही उक्त भूमि पर प्रार्थी फलदार वृक्ष लगाकर खेती कर रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर हमने लगभग 400 नग फलदार वृक्ष के साथ सागोन वृक्ष भी लगाए है जो शासन के मंशा के अनुरूप ही किया गया है तो हमे बेदखल कर पत्रकारों को बसाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। हमने वृक्षों को अपने बच्चे की तरह पाल पोस कर बड़ा किए है। हम भूमिहीन है हम कब्जा से नही हटेंगे। प्रार्थी ने बताया कि उस जमीन के कब्जा पर अनेको बार तहसीलदार ने जुर्माना भी लिए है यदि हमें हटाना था तो 30 साल पहले हटाना था। हम शासन प्रशासन से जानना चाहते है क्या गरीब को जीने का अधिकार नही है।
प्रार्थी पेशीलाल पिता रामलाल ओगरे ने अपने परिवार के साथ जिला प्रेस क्लब में अपने ब्यथा को पत्रकारों के सामने सुनाया और पत्रकारो को आवेदन भी दिए। उन्होंने कवर्धा विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, कलेक्टर कबीरधाम सहित ग्राम पंचायत को कब्जा नही हटाने का मार्मिक अपील आवेदन देकर किया है।