कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पंडरिया में परिवर्तन संकल्प महारैली कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जोगी कांग्रेस ,21 सूत्रीय मांगो के साथ 4 सितंबर को हजारों कार्यकताओं के साथ अमित जोगी घेरेंगे SDM कार्यालय ,2023 विधानसभा चुनाव में पंडरिया क्षेत्र की जनता इस बार काम करने का एक मौका क्षेत्रीय दल के रूप में हमे जरूर देगी – रवि चंद्रवंशी ,पिछले 20 वर्षों से विकास के लिए तरस रही जनता, इसलिए इस बार बदलाव आवश्यक- रवि चंद्रवंशी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पंडरिया — जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक दलों की सियासी चाल भी बदलने लगी है, पंडरिया क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से विपक्षी दल की भूमिका निभाने में सफल रही जोगी कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में पूरी ताकत के साथ लड़ती हुई दिखाई दे रही है, आगामी 4 सितंबर को जोगी कांग्रेस द्वारा परिवर्तन संकल्प महारैली के रूप में 21 सूत्रीय मांगों के साथ, हजारों कार्यकर्ताओ के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में SDM कार्यालय घेरने व प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने की पूरी तैयारी है।

पंडरिया विधानसभा में जोगी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता रवि चंद्रवंशी(प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हम लोग किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़े की मदद करते हुए आगे बढ़ रहे हैं क्यों कि अब चुनावी समय है तो एक राजनीतिक दल के सदस्य होने के नाते चुनावी तैयारी के लिए अपनी कार्यो की समीक्षा करना आवश्यक है,4 सितंबर को होने वाले परिवर्तन संकल्प महारैली में हमारे मुखिया अमित जोगी जी के साथ हमारे क्षेत्र के वही हजारों लोग शामिल होने वाले हैं जिनकी मदद हम विगत 7 सालों से किसी न किसी रूप में करते आये है और यही लोग हमारी सबसे बड़ी ताकत होंगे।

चंद्रवंशी ने आगे बताया कि दोनों राष्ट्रीय पार्टी धन बल से चुनाव लड़ने जा रही है पर हमारे पास जन बल है जनता की ताकत है निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता काम करने वालो को नेता नही बेटा के रूप में आशीर्वाद जरूर देंगे।

कवर्धा जिला के युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार बिना क्षेत्रीय दल के कोई भी सरकार नही बनने वाली है, जनता जागरूक हो चुकी है पहले की तरह पीढ़ी दर पीढ़ी अब वोट नही करने वाली।

चंद्रवंशी द्वारा पंडरिया में होने वाले परिवर्तन संकल्प महारैली में गन्ना किसानों की मुख्य समस्याओ पर आवाज उठाई जा रही है इस लिए क्षेत्र के सभी किसान भाइयों की उपस्थिति के साथ साथ कुकदूर, कोदवागोडान, नेउर, पंडरिया,महली, महका, मोहगांव, कुन्डा, दामापुर, मरका, झलमला, इंदौरी, दसरँगपुर, सहित वीरेन्द्रनगर छेत्र के लोगो को शामिल होने का आग्रह किया गया है

 

 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!