कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भोरमदेव मंदिर परिसर मे भी जातिगत राजनीति…व्यापार को लेकर लगा रहे है एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप ,एक वर्ग लगा रहा है कांग्रेसी नेता पर आरोप तो… दूसरा पक्ष कांग्रेसी नेता के पक्ष मे दिख रहे लामबंद ,कही काँग्रेसी नेता को बदनाम करने का प्लानिंग तो नही…?

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

अभी हाल मे ही भोरमदेव मंदिर परिसर पर व्यवसाय करने वाले अनुसूचित जाति के महिला और पुरुष के साथ मारपीट गाली-गलौज हफ्ता वसूली का मामला की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय कवर्धा मे किया गया है जिसमे प्राथीॅ ने कांग्रेसी नेता जुबिन खान और उनके सहयोगियों पर यह आरोप लगाया है…और वही मंदिर परिसर मे व्यापार करने वाले अन्य समाज के व्यापारियों ने जुबिन खान पर लगाया गया आरोप को झूठा और गलत बताया है जिसकी भी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया गया है अलग-अलग मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर मीडिया और जनता को गुमराह किया जा रहा है जबकि मामला कुछ और दिखाई पढता है हमे तो यह लगता है कि व्यापार को लेकर दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाकर व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने का मामला दिखाई देता है लेकिन किसी काँग्रेसी नेता का व्यक्तिगत नाम लेकर मामला सामने आ रहा है जो समझ से परे है क्या प्राथीॅ का आरोप सही है या काँग्रेसी नेता को बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है..

अब देखना यह होगा कि पुलिस के जांच के बाद सच्चाई क्या सामने आता है ?

आज के दौर मे उम्मींदे वफा किससे करे…धूप मे बैठा है खुद पेड लगाने वाला

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!