कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कवर्धा विधान क्षेत्र क्रमांक 72 से खड़गराज सिंह ने (आप) की तरफ से आज गुरुवार को विधानसभा सदस्य के लिए नाम निर्देशन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा विधान क्षेत्र क्रमांक 72 से खड़गराज सिंह ने (आप) की तरफ से आज गुरुवार को विधानसभा सदस्य के लिए नाम निर्देशन, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर पी सी कोरी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने संविधान की शपथ भी ली। इस अवसर पर उनके चार प्रस्थापक उपस्थित थे।