कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण.. तुकाराम और महेश चंद्रवंशी समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का निष्कासन निरस्त करने का आदेश जारी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता दे की जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष होरी राम साहू द्वारा क्रमशः 28 और 29 नवंबर को 02 आदेश जारी किए गए, जिसमें चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई नेताओं को 06 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था लेकीन अब इस मामले में बड़ा ट्विस्ट निकल कर सामने आया है, जिसमें PCC चीफ अध्यक्ष दीपक बैज ने एक आदेश जारी किया है व निरस्ती को बहाल करने कहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिना उनके जानकारी के इतनी बड़ी कार्यवाही किए जाने पर 24 घंटे के अंदर होरी राम साहू से जवाब मांगा है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि बहाली आदेश जारी नहीं होता है, तब इस स्थिति में उक्त निष्कासन आदेश को निरस्त माना जाएगा।