छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाले अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा:- आज भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष जनसंघ के संस्थापक सदस्य देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिला महामंत्री संतोष पटेल शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के प्रमुख उपस्तिथि में भाजपा कार्यालय में मनाया गया!
पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता थे वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में शामिल हैं। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। अटल जी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई और 21 वीं सदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाया। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी।उनकी दूरगामी सोच, रचनाओं, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल की लङाई में भारत को मिली जीत के लिये उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।
मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर पर सभी बूथों पर चौपाल का आयोजन किया गया पंडित अटल बिहारी वाजपेई हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि के विचारों के साथ अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित किया ऐसे महान व्यक्तित्व को आज भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता नमन कर रहे हैं श्रद्धांजलि दे रहे हैं!
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट,जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल,नितेश अग्रवाल, जसविंदर बग्गा,जनपद पचायत अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, जिला मंत्री सुरेश दुबे,पन्ना चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी,मण्डल पियूष टाटिया,जसवंत छाबड़ा, सनत साहू, पार्षद,मनहरण कौशिक,प्रमोद शर्मा, डा नारायण साहू,युवा मोर्चा अजय ठाकुर,रघुनाथ योगी,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संजय मिश्रा,सचिन अग्रवाल, दुर्गेश अवस्थी, सौखी अहिवार,अश्वनी देवांगन,योगेश महाजन,योगेश ठाकरे,दिनेश साहू,संजय चौहान,खेमराज साहू!