कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

प्रदेश व जिलेवासियों को अब मिल रहा है डबल इंजन वाली सरकार का लाभ: डॉ.विरेन्द्र साहू, ग्राम पंचायत सुखाताल व बोधइकुंडा पहुंची मोदी सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा। सत्ता परिवर्तन के बाद अब प्रदेश सहित जिले में केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार काम करने लगी है और बीते पांच वर्षो से जिले व प्रदेश में ठप पड़ी केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलने लगा है। इसके लिए प्रदेश की मोदी सरकार द्वारा बकायदा गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बातें जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ.विरेन्द्र साहू ने गुरूवार को कवर्धा जनपद के ग्राम पंचायत सुखाताल द्वितीय चरण तथा ग्राम पंचायत बोधइकुंडा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं। उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत दोनो ग्रामों में विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के स्टाल लगाए गए थे।डॉ.विरेन्द्र साहू ने कार्यक्रम स्थल में लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली। उन्होने इन विभागीय स्टालों में पहुंचे हितग्राहियों से भी मुलाकात की और उनसे शासन द्वारा मिल रही योजनाओं की जानकारी ली। जनपद उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गांव-गांव में पहुंच रही मोदी की गारंटी की गाड़ी लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। हितग्राहीगण केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ ले रहे हैं। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा इस यात्रा में सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने व शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। डॉ. साहू ने कई हितग्राहियों को शासन की योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। इस दौरान जनपद सदस्य संतोष वर्मा, दुखवा वर्मा, सरपंच सुखाताल मधुसूदन वर्मा, सरपंच बोधईकुंडा भारत साहू, जन्ननाथ वर्मा, रामलाल साहू, सुशील वर्मा, छबि साहू राजेंद्र वर्मा, साधु साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!