कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहूल गावों में किया जा रहा शिविर का आयोजन , बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक कुल 67 ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 07 जनवरी 2024। प्रधानमंत्री जनमन योजना का क्रियान्वन कबीरधाम जिले में बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहूल गावों में किया जा रहा है। बैगा गावों और विशेष पिछड़ी बैगा जनजातीय समाज के अंतिम व्यक्ति को इस योजना से जोड़ने और इस योजना की गाइडलाईन के निर्देशों के अनुरूप उनको लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कबीरधाम जिले के इन दोनों विकासखण्ड के 256 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसमें बोडला विकासखण्ड के 179 ग्राम और पंडरिया विकासखण्ड के 77 ग्राम शामिल है।

प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले के बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के विशेष पिछड़़ी जनजाति बैगा ग्राम पंचायातों में प्रत्येक दिन 10 शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दोनो विकासखंडों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक कुल 67 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। 8 जनवरी को विकासखंड बोड़ला के ग्राम बांधा, बरबसपुर, बाटीपथरा, बेंदा, भूरसीपकरी और विकासखंड पंडरिया के ग्राम आगरपानी, अमनिया, भेड़ागढ़, भेलकी और गंगपूर में शिविर लगाई जाएगी। इसी प्रकार 9 जनवरी को विकासखंड बोड़ला के ग्राम बोदा–47, बोक्करखार, बोरिया, छुरा, चेंद्रादादर और विकासखंड पंडरिया के ग्राम कंदावनी, कुई, कुल्हीडोंगरी, लिम्हईपुर, लोखन में, 10 जनवरी को विकासखंड बोड़ला के ग्राम छपरी, दलदली, डोंगरिया, घानीखुटा, चिमरा, जामुनपानी, झलमाला विकासखंड पंडरिया के ग्राम सिंगपुर, तेलीपनी लेदरा, 11 जनवरी को विकासखंड बोड़ला के ग्राम झंडी, कबराटोला, कामाडबरी, कांपा, कसमर्दा, कटंगीकला, केसदा, खड़ौदा, खरिया, कोयराझोरी,12 जनवरी को ग्राम कुकरापानी, लब्दा, मगरदा, मगरवाड़ा, महालीघाट, मन्नाबेदी, मिनमिनिया, नगर पंचायत बोड़ला, नंदनी, नवागांव, 13 जनवरी को ग्राम निवासपुर, पलानीपत, पंडरीपनी, पेंड्रियाजंगल, पीपारखुटा, राजाढार, रेंगाखार कला, रानीगुड़ा, सरेखा, सिवानीकला और 14 जनवरी को ग्रामशंभूपीपर, शीतलपानी, सिंघनपुरी, सिंघारी, तरेगाव और तितरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!