प्रभु श्रीरामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को घर घर दिवाली मानने हेतु आह्वान.. मोटरसाइकिल रैली आयोजित कर शहरवासियों को दिया निमंत्रण

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- प्रभु श्रीराम चन्द्र जी 500 वर्षों बाद 22 जनवरी को जन्मभूमि अयोध्या धाम के भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहरवासियों को घर घर दिवाली मानने तथा शहर के विभिन्न वार्डो में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिंदू नववर्ष उत्सव समिति द्वारा शौर्य मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से शहरवासियों को निमंत्रण दिया गया! कार्यकर्ता रैली में पूरा उत्साह और उमंग के साथ जय जय श्री रामचंद्र जी के नारों का जय घोष करते रहे!
22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने तथा अपने-अपने घरों पर संध्या में सुंदर रंगोली सजाकर मंगलदीप जलाएं आतिशबाजी करें हनुमान चालीसा,सुंदरकांड का पाठ करें मोहल्ले में भजन कीर्तन आयोजित करें तथा प्रसादी भंडारण का आयोजन करने हेतु शहर वासियों से निवेदन किया गया!
मोटरसाइकिल रैली भारत माता चौक से प्रारंभ होकर,राजमहल चौक,शाहिद कौशल चौक, बूढ़ा महादेव चौक,कचहरी पारा,यूनियन चौक,करपात्री चौक,सराफा लाइन,एकता चौक,गायत्री मंदिर चौक,वीर स्तम्भ चौक,लोहारा रोड मार्ग कैलाश नगर, जी श्याम नगर,शिक्षक कालोनी,कलेक्ट्रेड कालोनी,गंगा नगर,आदर्श नगर, लोहारा नाका चौक से नवीन बाजार चौक,ठाकुर देव चौक दर्री पारा, से ठाकुर पारा,मिनिमाता चौक, ठाकुर पारा में समापन किया गया!
इस अवसर पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए!