कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कांग्रेस के 20 पार्षद के खिलाफ में भाजपा पार्षद ने किया पुतला दहन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कांग्रेस पार्षद के अकरमण्यता के कारण नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने के कारण आज नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय एवम् भाजपा पार्षद द्वारा कांग्रेसी पार्षद का पुतला दहन कर स्थिपा मांगा गया आज जो नगर पालिका की स्थिति बनी हुई है वह कांग्रेस की देन है बहुतमत में बैठे कांग्रेसी पार्षद का आपसी लड़ाई के कारण अध्यक्ष भी अपना पद छोड़ चुके है जिसका दुसपरिणाम कवर्धा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है पुतला दहन में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय पार्षद पवन जायसवाल प्रमोद शर्मा रिंकेश वैश्णव मनहरन कोसीक अनिल साहू विजय पाली शहर मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंसी श्रीकांत उपाध्याय राजा टआटिया योगेश चंद्रवंशी अजय ठाकुर योगेश ठाकरे उपस्थित थे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!