कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर पालिका के विकास के रुके हुए कार्य को पुनः प्रारंभ करने,अध्यक्ष के निर्वाचन का नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी कर सामान्य सभा में प्रक्रिया पूर्ण करने ,avam कर्मचारियों के 3 माह के रुके हुए वेतन को देने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा, कलेक्ट्रेट तक किया पैदल मार्च

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, पिछले तीन माह से नगर पालिका के कर्मचारियों को वेतन नही मिलने से पालिका के कांग्रेसी पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च की और भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगायें है।

नगर पालिका परिषद के पार्षद मोहित माहेश्वरी ने कहा कि नगरपालिका परिषद् में तात्कालिक निर्वाचीत अध्यक्ष के द्वारा 11/12/2023 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिए थे, चूंकि उनका इसतीफा शासन ने 20/12/2023 को स्वीकृत कर लिया गया था। और रिक्त पद की अधिसूचना छत्तीसगढ़ के राजपत्र में 05/01/2024 को प्रकाशित भी करा दिया गया। चूंकि निर्वाचन आयोग के पास उक्त फाइल (Notificatin)अध्यक्ष निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के निर्देशन वाली फाइल उन्हे उपलब्ध है। लेकिन भाजपा की सरकार इस पर कोई ध्यान नही दे रही है। बताया गया है कि कवर्धा नगर पलिका पालिका में भी सभी कर्मचारियों का वेतन 3 माह से प्राप्त नहीं हो पाया है, एवं सारे विकास से सम्बंधित कार्य रुके हए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा जी के द्वारा लाभ की भावना से डीडीओ पॉवर व्यक्तिगत लेने की मांग को लेकर रायपुर के चक्कर भी लगाया जा रहा है, जो कि नगरपालिका अधिनियम के विपरीत है,क्युकी वह खुद लेखापाल के पद में नियुक्ति है प्रभारी cmo के पोस्ट पर है ,चुकी साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्माजी के द्वारा भी किसी भी किसी तरह के हस्तक्षेप नही करने कि बात सम्पूर्ण मीडिया के समक्ष कि जा चूकी है। अतaव नगरपालिका में उपाध्यक्ष को भी प्रभार दिया जा सकता है, अंदेशा है कि विभागीय उदासीनता के चलते अध्यक्ष के पुनः निर्वाचन की प्रक्रिया को अधिकारियों के द्वारा रोका जा रहा जिससे उन्हें लाभ मिलता रहे । इस पर उपाध्यक्ष जमील खान ,मोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह ने कहा कि आचार सहिता के बाद से आज तक पालिका के कर्मचारियों का वेतन नही दिया गया है। कर्मचारियों की माली स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। इसके कारण हम कर्मचारियों के साथ शासन से वेतन जल्द दिलाने की मांग किये है और कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किये है। इस प्रदर्शन ने पार्षद नरेंद्र ध्रुवे,राजेश गुप्ता,उत्तम गोप भीकम कोसले, नरेंद्र देवांगन, संतोष यादव, सुशीला ध्रुवे,बलदाऊ चंद्रवंशी मुकेश सिन्हा, हिरेश चतुर्वेदी सहित सभी कांग्रेस 17 पार्षद उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!